Wednesday 15 March 2017

चेहरे से काले दाग-धब्बे हटाने... कुछ ही पलों में..

आजकल का बढ़ता प्रदूषण, खान-पान और रोजमर्रा जिंदगी में हमें अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. गोरा तथा आकर्षित चेहरा तो सभी को पसंद होता है. अगर चेहरे पर दाग धब्बे हो जाए तो यह हमारे लिए समस्या बन जाती है. लंबे समय तक धूप में रहने से, प्रदूषण के कारण, उम्र बढ़ने के कारण, हार्मोन में बदलाव के कारण भी चेहरे की त्वचा बेजान हो जाती हैं,उस पर दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं. जिसके कारण मन में अनेक प्रकार की द्वेष भावनाएं मन में घर कर लेती हैं. चेहरे पर अगर दाग- धब्बे पड़ जाये तो चेहरे की सुंदरता बिगड़ जाती हैं, इसके लिए हम कई बार कॉस्मेटिक का ज्यादा प्रयोग करते हैं, जिससे हमारे चेहरे की त्वचा को काफी नुकसान पहुंच सकता हैं



चेहरे से काले दाग-धब्बे हटाने के कुछ प्राकृतिक नुस्खे ।

निम्बू का प्रयोग – एक निम्बू को निचोड़ कर उसका रस निकल ले, अब इस रस को दाग – धब्बे वाली जगह पर लगाये, और उसे आधे घंटे तक लगा रहने दे. चेहरे के दाग – धब्बो को निम्बू के रस से आसानी से हटाया जा सकता हैं

एलोवेरा जैल – एलोवेरा जैल का प्रयोग लगातार करने से चेहरे के दाग-धब्बो को आसानी से हटाया जा सकता हैं.एलोवेरा जेल को लगाने के बाद 45 या 50  मिनट तक लगा कर रखे और साफ पानी से चेहरा धो दे

दही का प्रयोग – एक बाउल में थोड़ा दही ले और बराबर मात्रा में निम्बू का रस मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर ले, अब इस पेस्ट को चेहरे पर हो रहे दाग – धब्बो पर मास्क की तरह लगाये, और आधा घंटा रखने के बाद चेहरे को सादे पानी से धो दे

चेहरे के दाग धब्बे हटाने के कुछ आसान फेस पैक

शहद का फेस पैक

चेहरे के काले दाग धब्बों को हटाने के लिए 2 चम्मच शहद ले. अब रात को सोने से पहले इस शहद को अपने चेहरे पर दाग धब्बों वाले स्थान पर लगाए और सुबह उठकर गुनगुने पानी से चेहरे को धो दें. कुछ समय तक इस विधि का प्रयोग करे. इससे दाग कम होने लगेंगे

आलू का फेस पैक

दाग धब्बे हटाने के लिए आलू सबसे अच्छा उपाय माना जाता है क्योंकि यह सबके घरों में आसानी से उपलब्ध हो जाता है. कच्चा आले लेकर इसे पीस ले. अब इस पिसे हुए आलू को अपने फेस पर लगाए और करीब 20 मिनट तक लगाने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो दें. इससे चेहरे के दाग आसानी से मिटाए जा सकते हैं

चन्दन तथा गुलाब जल

चन्दन पाउडर में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर मिश्रण बना लें. अब इस मिश्रण को करीब एक घण्टे तक चेहरे पर लगा दें. फिर चेहरे को साफ पानी से धो दें. इससे धीरे-धीरे चेहरे के दाग, धब्बे कम होने लगेंगे और त्वचा चमकदार बनेगी.

इन सभी विधियो का दो महीने तक लगातार प्रयोग करना है 

Labels: